8:27 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

तलाक का जश्न , पति से अलग होते ही महिला ने किया धमाकेदार डांस

शादी का जश्न तो आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी तलाक का जश्न देखा है? दरअसल, पाकिस्तान की एक महिला ने अपने तलाक पर इतनी धूमधाम से खुशी मनाई जो सोशल मीडिया पर छा गया. वह नाचते-गाते हुए अपने नए जीवन की शुरुआत का जश्न मना रही है. ये देखकर लोग हैरान हैं और चर्चा कर रहे हैं कि कोई तलाक पर इतना खुश कैसे हो सकता है.वायरल हुई महिला मस्ती से डांस करती दिख रही है. उसके चेहरे पर सुकून है, हाथों में जोश और कदमों में खुशी, जैसे वह किसी बंधन से आजाद हो गई हो. बैकग्राउंड में तेज म्यूजिक बज रहा है और वहां मौजूद लोग इस पल का मजा ले रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए महिला ने लिखा, “पाकिस्तानी समाज में तलाक को बहुत बुरा माना जाता है, खासकर महिलाओं के लिए.” “मुझसे कहा गया कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है, मुझे इसका पछतावा होगा, और मेरी खुशियां हमेशा के लिए चली जाएंगी. लेकिन सच कहूं? ऐसा कुछ नहीं हुआ. तलाक का फैसला आ चुका है, और सोचो क्या? मैं इस पर डांस कर रही हूं. मैं तलाक के बाद भी मुस्कुरा रही हूं, क्योंकि जिंदगी उतनी बुरी नहीं है, जितना लोगों ने मुझे डराया था.”

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों …