6:54 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

45 दिन में 30 करोड़ की कमाई

प्रयागराज में 45 दिनों तक चला महाकुंभ खत्म हो गया है. लेकिन इसी बीच एक नाविक परिवार की कमाई चर्चा का विषय बन गई है. क्योंकि इस नाविक परिवार ने पूरे मेले के दौरान करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसकी चर्चा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर रहे हैं.नाविक का ये महरा परिवार प्रयागराज के नैनी के अरैल का रहने वाला है. इस परिवार का नाव चलवाना ही मुख्य कारोबार है. महाकुंभ के बाद इस परिवार में खुशी का माहौल है. एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई जा रहीं हैं.महाकुंभ में करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी. जिसके चलते पूरे 45 दिन इस परिवार को काम मिला और एक भी दिन इनकी नाव खाली नहीं रही. इस परिवार में सौ से ज़्यादा नाव हैं और हर नाव से 7 से 10 लाख का कारोबार हुआ. अगर कुल अर्जित रकम जोड़ी जाये तो करीब 30 करोड़ के आसपास होती है. ऐसे में पूरे परिवार ने करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों …