6:44 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

लखनऊ पी जी आई में आउटसोर्स कर्मचारियों का हो रहा शोषण

संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट लखनऊ में आए दिन आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा प्रदाता कंपनियों के द्वारा कहीं वेतन को लेकर , कहीं संस्थान में मिल रही सरकारी छुट्टियों को लेकर, कहीं सी/एल को लेकर, कहीं ई पी एफ, ई एस आई को लेकर कोई न कोई नए नियम लागू करके कर्मचारियों के हक और अधिकार मारे जा रहे हैं। संस्थान के कर्मचारी अब चौराहे पर के मजदूर बन कर रह गए हैं उनकी समस्याओं को अब कोई सुनने वाला नहीं है। उदाहरण के लिए मेडिकल गैस प्लांट को ले लीजिए यहां पर सिग्मा मेडिटेक प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली जिसका फर्म संख्या 732/2022-23 है ये कंपनी जब से आई है तब से कर्मचारियों के हक और अधिकार सब कुछ छीन ले रही है पी जी आई संस्थान में 17 सार्वजनिक अवकाश है इन सभी छुट्टियों को धीरे धीरे समाप्त कर दिया है जो सी एल मिलती थी वो भी समाप्त कर दिया है। कर्मचारियों को सैलरी हर महीने के तीसरे सप्ताह के बाद में दी जा रही है जबकि कर्मचारियों ने करोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में भी संस्थान में अनवरत सेवाएं देते आए हैं कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को पूर्व नोडल अधिकारी को अवगत कराया तथा अब जो नए नोडल अधिकारी आए हैं हैं उनको भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया है फिर भी कोई सुनवाई नहीं है बहुत सारे कर्मचारियों ने किराए पर कमरा ले रखें हैं तथा इनके बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं इनको समय से सैलरी का भुगतान न होने के कारण घर के कामकाज चलाना मुश्किल हो गया है इनका न तो समय से ई पी एफ जमा हो पाता है न ई एस आई। कर्मचारियों को एक चौराहे पर का मजदूर बना दिया गया है। यहां तक कर्मचारियों ने मोहनलालगंज के सांसद श्री आर के चौधरी के द्वारा पत्र भी दिया गया है और कई समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुआ है फ़िर भी कंपनी है कि वो अपनी मनमानी से बाज नहीं आती है।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों …