बदायूं के पाल नगर के घर मे युवक का शव फंदे पर लटका मिला,पुलिस जांच में जुटी, मामला आत्महत्या में उलझा, पुलिस ने शव कब्जे में लिया, युवक के माता-पिता का पहले निधन हो चुका,साझेदारी के मकान में अकेला रहता था युवक बीटेक पास था | मौहल्ले के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं अकस्मात घटना से सभी दुखी हैं परिजनों को सूचना दी गई है उनके पहुंचने पर पुलिस पोस्टमार्टम करायेंगी |
