बदायूँ: 18 मार्च। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा ने समस्त राष्ट्रीय व राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों व सचिवों को जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस की त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण माह-मार्च, 2025 के अंतिम तिथि तक पूर्ण निर्धारित फार्मेट एनेक्जर-।। में ई-मेल so3ceo-up@gov.in पर उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
तत्क्रम में इस जनपद में उपलब्ध वेयर हाउस एवं स्ट्रांग रूम का मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में आंतरिक निरीक्षण 19 मार्च 2025 को मध्यान्ह 12.00 बजे किया जायेगा। उन्होंने समस्त राष्ट्रीय व राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से 19 मार्च 2025 को मध्यान्ह 12.00 बजे ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस के निरीक्षण के समय जिला निर्वाचन कार्यालय के समीप बने वेयर हाउस पर समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
