6:37 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

चेयरमैन ने ईद और नवरात्रि के पर्व पर सफाई कर्मचारियों को सफाई करने के दिए निर्देश

फतेहगंज पश्चिमी _ ईदुलफितर व नवरात्रि के मौके पर चेयरमैन इमराना बेगम ने सफाई कर्मचारियों को मस्जिदों, ईदगाहो व मंदिरों एवं कस्बे के सभी वार्डों में साफ सफाई करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन इमराना बेगम ने ईदुलफितर व नवरात्रि के पर्व पर कस्बे के सभी सभासदों एवं सफाई कर्मचारीयों और सफाई नायकों के साथ एक मीटिंग कर कस्बे में बेहतरी साफ सफाई करने के सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए। और कहा कि सड़क और नालियों में गंदगी नजर नहीं आना चाहिए। और कहीं पर जो भी गंदगी हो उसे उठाकर आबादी से बाहर (फेंकना होगा) फेंकने के निर्देश दिए। और सफाई कर्मचारीयों चेतावनी देकर बताया कि सड़क पर कहीं गंदगी नजर नहीं आना चाहिए अगर कहीं गंदगी मिली तो सफाई कर्मचारीयों व सफाई नायक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Samrat
चेयरमैन इमराना बेगम ने नगर के सभी लोगों से ईदुलफितर का तोहार आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाने की अपील की। और कहा कि हमारे कस्बे की सदियों पुरानी आपसी भाईचारे की परंपरा को बनाए रखें। इस मौके पर चेयरमैन ने सभी नगर वासियों के लिए तहे दिल से ईदुलफितर व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मीटिंग में वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, सभासद शराफत हुसैन, सभासद प्रदीप गुप्ता, डॉक्टर मोइन उद्दीन अंसारी, जाकिर हुसैन, सभासद पति मौलाना मोहम्मद अहसन अंसारी, अबोध सिंह, प्रेम कुमार कोरी, सतीश माहेश्वरी, कृपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, वसीर अहमद, वसीम अहमद, श्रीमती नसरीन, श्रीमती सबीना बी, समीर अंसारी आदि सभासद एवं नगर पंचायत स्टाफ एवं सभी सफाई कर्मचारी और सफाई नयाक मौजूद रहे।

आपकों बताते चलें कि ईद के मौके पर जिला बरेली एवं कस्बो की बाजारों में खूब रौनक नजर आई। लोगों ने जमकर खरीदारी की। और सड़कों पर जाम न लगे इसके लिए चौराहों पर पुलिस बल भी तैनात रहा।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों …