8:06 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन जनपद बदायूं की कार्यकारिणी के पदाधिकारी द्वारा विद्युत वितरण खंड बिसौली पर बैठक आयोजित कर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई

बिसौली। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन जनपद बदायूं की कार्यकारिणी के पदाधिकारी द्वारा विद्युत वितरण खंड बिसौली पर बैठक आयोजित कर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
बुधवार को विद्युत वितरण खंड बिसौली पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मात्मा गौड ने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन द्वारा पूर्वांचल, दक्षिणांचल के निजीकरण की कार्रवाई पूरी तरह से एक तरफा है,
Samrat
जो कर्मचारियों की सेवा शर्तों एवं उपभोक्ताओं के हित में भी नहीं है। ऊर्जा प्रबंधन को तत्काल अपना फैसला वापस लेना चाहिए। जिला संगठन सचिव रणवीर यादव ने कहा कि निजीकरण से सिर्फ ऊर्जा क्षेत्र के कर्मचारियाें की सेवा शर्तें ही प्रभावित नहीं होगी, बल्कि इसका सीधा असर गरीबों किसानों एवं आम जनमानस पर पड़ेगा। इस दौरान जिला सचिव रवि साहू, विकास, सचिन, संजीव वार्ष्णेय, मो. मियां कुरैशी, भोलानाथ, मनोज भारद्वाज, महेश तोमर, अभिषेक रवि, रणजीत, पूर्णमासी आदि अवर अभियंता उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों …