फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा में पानी की मोटर से करंट लगने से युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कस्बा के मोहल्ला नई वस्ती निवासी 25 वर्षीय भूपेंद्र मौर्य के घर में में मरम्मत का कार्य चल रहा था।सुबह को प्लास्टर करनें के लिए उन्होंने रविवार को ही नई मोटर लगाई थी।रविवार देर शाम को जैसे ही तराई करने के लिए मोटर चालू की।उनको बिजली का करंट लग गया। वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े।परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए।जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।इसके बाद घर में कोहराम मच गया। भूपेन्द्र मौर्य अपनें पीछे पत्नी और एक बच्चा छोड़ गया है।
