7:01 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की चर्चा

कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला की सोमवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई चर्चा है कि महिला ने कमरे में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी।
थाना क्षेत्र के गांव असिर्स निवासी सुरमाला पत्नी आकाश उम्र 25 का शव सोमवार दोपहर कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला अंदर से किबाड़े बंद थी परिजनों ने खिड़की तोड़कर किबाड़ खोलने के बाद शव फंदे से नीचे उतारा मृतका के भाई प्रमोद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सुरमाला का मायका थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव इटौरिया में है ।सूचना पर सोमवार दोपहर बाद पर मायका पक्ष थाने पहुंच गया महिला के पिता महावीर ने पति आकाश ,सास नन्ही , ससुर सोरन पर दहेज में मोटरसाइकिल,सोने की चैन , अंगूठी की मांग को लेकर महिला की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है ।सुरमाला की शादी दो वर्ष पहले आकाश से हुई थी उसके आठ माह की एक लड़की है ।महिला के भाई प्रमोद कुमार का कहना कि बहिन सुरमाला से रविवार दोपहर में बात हुई थी जब शाम को फोन लगाया तो फोन नहीं लगा आरोप है कि मारपीट करने के बाद उसखी बहिन की हत्या की गई है।।

इस संबंध में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह का कहना है कि महिला को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है मायका पक्ष की तरफ से तहरीर आयेगी जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी ।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों …