7:06 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त

कुंवरगांव । थाना कुंवरगांव क्षेत्र के सिगोई गांव के रहने वाले रामवीर उर्फ छोटे ने कुंवरगांव पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी लक्ष्मी की शादी 19 अप्रेल को उझानी क्षेत्र गांव गढ़ौरा मटरू लाल के बेटे महावीर से की थी। शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज मांग रहे थे और लक्ष्मी का पति महावीर लक्ष्मी के साथ मारपीट करता था और दहेज में दो लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। लक्ष्मी अपने मायके में अपने बाबा रामकिशोर के 13वीं संस्कार में आई थी तभी लक्ष्मी का पति महावीर भी सिगोई गांव पहुंच गया। मायके पक्ष का आरोप है कि पति महावीर ने ही विषाक्त पदार्थ लक्ष्मी को खिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मायका पक्ष ने थाने में तहरीर दी है कि महावीर ने उनकी बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी । पुलिस ने लक्ष्मी के शव को कब्जे में लेकर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।

इस मामले थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि विषाक्त पदार्थ खाकर विवाहिता की मौत हुई है मायका पक्ष की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पूरे मामले की जांच की जा रही है ।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों …