6:46 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाबी चौक स्थित श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बदायूं : पंजाबी चौक स्थित श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल बदायूं के प्रांगण में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर सर्वप्रथम लक्ष्मी गणेश जी के आगे दीप प्रज्वलित कर उनका पूजन किया गया। छोटे बच्चों ने इस अवसर पर दीया एवं मोमबत्ती सजाई व बड़े बच्चों ने सुंदर-सुंदर रंगोली कंडील व वॉल हैंगिंग्स बनाएं। कक्षा 7th व 8th के बच्चों ने दीपावली पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह जी व उपाध्यक्ष श्रीमती वीना कोचर जी उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम अग्रवाल जी ने बताया कि यह त्यौहार किस प्रकार से बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं,इसके उपरांत बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बलीमे में की दावत में डांस करते समय हुए झगड़े में तमंचे की बट लगने से एक युवक घायल हुआ

आरिफपुर नवादा गांव में बलीमे में की दावत में डांस करते समय हुए झगड़े में …