अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भगवान राम का ऐतिहासिक टेंट और 1949 का सिंहासन मंदिर में सुरक्षित रूप से स्थापित किए जाएंगे। मंदिर शिखर पर विशेष सुरक्षा लाइटें लगाई गई हैं, और ध्वजा स्थापना की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। मिश्रा ने बताया कि मंदिर का शेष निर्माण कार्य 30 जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
