ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कई गलतियां उस समय हुईं जब वे वहां नहीं थे, लेकिन वे पार्टी के इतिहास में हुई हर गलती की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। 80 के दशक की घटनाओं को गलत बताते हुए राहुल ने कहा कि वे कई बार स्वर्ण मंदिर गए हैं और सिख समुदाय से उनके अच्छे संबंध हैं।
