7:08 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

राजस्थान बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी रेंजर**

राजस्थान। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान में तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

सूत्रों के अनुसार, यह पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी सतर्क BSF जवानों ने उसे दबोच लिया। यह कार्रवाई राजस्थान के बॉर्डर इलाके में हुई, जहां पाकिस्तान से सटी सीमा पर पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में थीं।

BSF ने पकड़े गए रेंजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह सैनिक अकेले आया था या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है। जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।

About Samrat 24

Check Also

अमृतसर में सेना की जानकारी लीक करने वाले दो युवक गिरफ्तार, पाक एजेंटों से संबंध का खुलासा

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया कि दोनों आरोपियों ने सेना छावनी …