बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित जिला कारागार में पास्को एक्ट के तहत 24 मार्च 2023 से बंद राकेश (पुत्र मोहनलाल) की मौत हो गई। राकेश की तबीयत 1 मई से खराब चल रही थी; वह डायरिया से पीड़ित था। उसकी स्थिति बिगड़ने पर जेल अस्पताल से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।
