8:50 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जापानी समकक्ष के बीच 5 मई को द्विपक्षीय बैठक, रक्षा सहयोग पर होगी चर्चा**

नई दिल्ली। भारत और जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रयासों के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 मई, 2025 को जापान के रक्षा मंत्री जेन नकातानी के साथ नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

इस बैठक में दोनों देशों के रक्षा मंत्री वर्तमान क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इसके साथ ही द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और अधिक गहरा करने के तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियां बढ़ रही हैं और दोनों देश सामरिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।

भारत और जापान के बीच रक्षा, समुद्री सुरक्षा और सैन्य अभ्यासों सहित कई अहम क्षेत्रों में सहयोग पहले से ही स्थापित है, और इस बैठक से इन संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

कोटा: NEET की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा ने परीक्षा से एक रात पहले की आत्महत्या

राजस्थान के कोटा में NEET की तैयारी कर रही एक नाबालिग छात्रा ने परीक्षा से …