नई दिल्ली। भारत और जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रयासों के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 मई, 2025 को जापान के रक्षा मंत्री जेन नकातानी के साथ नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
इस बैठक में दोनों देशों के रक्षा मंत्री वर्तमान क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इसके साथ ही द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और अधिक गहरा करने के तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी।
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियां बढ़ रही हैं और दोनों देश सामरिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।
भारत और जापान के बीच रक्षा, समुद्री सुरक्षा और सैन्य अभ्यासों सहित कई अहम क्षेत्रों में सहयोग पहले से ही स्थापित है, और इस बैठक से इन संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है।