3:09 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

विधायक निधि से निर्मित भगवान महाऋषि कश्यप द्वार का हुआ उद्घाटन

बिल्सी – कल शुक्रवार को कछला गंगा घाट पर विधायक निधि से निर्मित भगवान महाऋषि कश्यप द्वार का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री वी.एल. वर्मा, निवर्तमान सांसद आँवला धर्मेंद्र कश्यप और बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय जनसमुदाय को संबोधित करते हुए महाऋषि कश्यप के आदर्शों और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री वी.एल. वर्मा ने कहा कि कश्यप द्वार के निर्माण से क्षेत्र के सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण होगा और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। वहीं, विधायक हरीश शाक्य ने अपने संबोधन में कछला घाट के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहने की बात कही। इस अवसर पर कछला के चेयरमैन जगदीश लोनिया, ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल शाक्य, जिला उपाध्यक्ष नेकपाल कश्यप, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश सागर, मंडल अध्यक्ष अजय तोमर, महामंत्री आनंद मिश्रा, राकेश कश्यप, मुनीश राघव, राजेश कुमार सिंह, उदयवीर दिवाकर सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री आनंद मिश्रा ने कुशलता से किया। इस आयोजन में क्षेत्रीय विकास को लेकर समाज में सकारात्मक सोच विकसित हुई |

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बलीमे में की दावत में डांस करते समय हुए झगड़े में तमंचे की बट लगने से एक युवक घायल हुआ

आरिफपुर नवादा गांव में बलीमे में की दावत में डांस करते समय हुए झगड़े में …