3:13 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मंजर फरशोरी की पुत्री सायमा के विवाह पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

मंजर फरशोरी की पुत्री सायमा के विवाह पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के एक परिवार की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बधाई संदेश भेजा गया। प्रधानमंत्री की ओर से भेजा गया यह संदेश किसी खास तोहफे से कम नहीं है।

शहर के मोहल्ला फरशोरी टोला निवासी मंजर अनवर फरशोरी की पुत्री सायमा मंजर फरशोरी की शादी 4 अक्टूबर 2024 को थी। मंजर फरशोरी ने अपनी बेटी सायमा की शादी में आने के लिए प्रधानमंत्री को न्योता दिया था लेकिन पीएम खुद तो नहीं आए पर उनकी ओऱ से वर वधू को शादी की बधाइयां और शुभकामनाएं जरूर भेजी गई हैं। पीएम मोदी के भेजे पत्र में विवाहित जीवन में अच्छी सेहत और सफलता की कामना की। मंजर अनवर फरशोरी को उनकी बेटी साइमा के विवाह की शुभकामनाएं दी गई हैं। मंजर फरशोरी ने प्रधानमंत्री के भेजे पत्र मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। पीएम मोदी के बधाई संदेश मिलने पर परिवार के सभी सदस्य खुश हैं। अब परिवार इस पत्र को फ्रेम करा कर नये जोड़े को उपहार स्वरूप देगा।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

भाजपा 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने जा रही है क्योंकि उसने 36 सीटों का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है

भाजपा 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने जा रही है क्योंकि उसने 36 …