3:24 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जेसीबी से कराया मनरेगा कार्य

बदायूं : म्याऊं से दातागंज सड़क मार्ग के पटलो पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मनरेगा कार्य में मस्टरोल जारी करने के बाद भी मजदूरों से कार्य न कराकर जेसीबी मशीन से कार्य कर दिया जिसका किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिससे पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक्सियन ने जांच के आदेश दिए है

बता दें कस्बा म्याऊं से दातागंज हाइवे की दूरी लगभग 26 किलोमीटर है जो सड़क के किनारे बने पटलो पर काफी घास और झाड़ी हम आई थी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इस कार्य का सर्वे कराकर मनरेगा योजना के तहत मजदूरों से कार्य कराने का आदेश दे दिया और मनरेगा मजदूरों के मस्टरोल भी जारी कर दिए लेकिन पीडब्ल्यूडी के जेई घनश्याम ने एक प्राइवेट ठेकेदार से सांठ गांठ कर मजदूरों से काम कराने की बजाय जेसीबी से पटलो को सफाई कराकर मिट्टी डलवा दी जिसका किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर जिलाधिकारी बदायूं व पीडब्ल्यूडी के एक्सियन नरेश पाल के वाट्स एप पर भेज दिया इधर वायरल वीडियो व फोटो देखकर एक्सियन पीडब्ल्यूडी नरेशपाल ने एई को जांच करने के निर्देश दिए और एक्सियन ने अपने विभागीय ग्रुप में भी वीडियो डाल दिया जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया। ए ई ने तत्काल जेई और प्राइवेट ठेकेदार को बुलाकर जानकारी जुटाई और जेसीबी से तत्काल कार्य कराने को मन कर दिया है फिलहाल पीडब्ल्यूडी विभाग अपने घोटाले को दबाने में जुटा है और अभी तक दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की है इधर रामपाल , घनश्याम , पुत्तूलाल , अनोखेलाल आदि दर्जनों मनरेगा के मजदूरों का कहना है हम लोगों को रोजगार देने की खातिर सरकार मनरेगा योजना से कार्य कराती है लेकिन पीडब्ल्यूडी की मनमानी से हम लोग बेरोजगार बैठे है

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बलीमे में की दावत में डांस करते समय हुए झगड़े में तमंचे की बट लगने से एक युवक घायल हुआ

आरिफपुर नवादा गांव में बलीमे में की दावत में डांस करते समय हुए झगड़े में …