6:37 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

महिला की हत्या कर कारोबारी के घर 35 लाख की लूट

देवरिया जिले में दिनदहाड़े किराना कारोबारी के घर 35 लाख की लूट। बदमाशों ने विरोध करने पर कारोबारी की पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर मार दिया। 10 लाख कैश और 25 लाख के जेवर ले गए बदमाश । बेटा दोपहर में घर पहुंचा तो वारदात का पता चला। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पड़ोसियों और परिजनों से घटना की जानकारी ली। आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। मामला लार थाना क्षेत्र में शास्त्री नगर वार्ड का है।

About Samrat 24

Check Also

NTA आज देश भर में 5453 केंद्रों और विदेश में 13 शहरों में NEET (UG) 2025 परीक्षा आयोजित करेगा

NTA आज देश भर में 5453 केंद्रों और विदेश में 13 शहरों में NEET (UG) …