2:02 pm Thursday , 15 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम ने की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में बैठक

डीएम ने की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में बैठक

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुए समय सीमा में निर्धारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कुल 102 परीक्षा केंद्र बनाए जाने हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे परीक्षा केदो का निर्धारण ना किया जाए जिनकी छवि धूमिल है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं हो तथा वहां सुगमता से परीक्षा आयोजित की जा सके, ऐसे परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया जाए।

उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में दिए गए हैं, उनका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह परीक्षा केंद्रों के संबंध में जल्द से जल्द अपनी आख्या उपलब्ध कराए।

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन,समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

पाक की बिना उकसावे फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

04-05 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, …