बदायूं 7 मई। उसहैत के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका फरहा दीव व सविता को बीएसए बीरेंद्र कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है। उन पर स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा वैष्णवी ने हाथ से कलावा व माथे से टीका हटाने का आरोप लगाया था। सौशल मीडिया पर मामला उछलने व अभिभावकों के विरोध के चलते बीएसए ने जांच खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा को सोंपी थी। जांच में दोषी पाए जाने पर बीएसए द्वारा दोषी दोनों शिक्षिकाओं को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
