भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच साइबर एक्सपर्ट्स ने लोगों को अलर्ट किया है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। साइबर थाने के प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि साल 2025 में अब तक 41 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और 500 से अधिक साइबर ठगी की शिकायतें मिली हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि युद्ध से जुड़े फर्जी फोटो, वीडियो या सर्जिकल स्ट्राइक से संबंधित लिंक भेजकर साइबर अपराधी बैंक खातों की जानकारी चुरा सकते हैं और आईडी हैक कर सकते हैं।
इसके अलावा, ऑनलाइन ट्रेडिंग और मोटे मुनाफे के नाम पर ठगी भी तेज हो गई है। साइबर ठग व्हाट्सएप, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम के जरिए फर्जी वेबसाइटों से लोगों को झांसा दे रहे हैं। जनता को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लिंक से दूर रहने की सलाह दी गई है।