बदांयू 11 मई।उत्तर प्रदेश के सभी कोटेदारों को इसी माह जून, जुलाई और अगस्त का राशन गेंहू चावल एडवांस में मिलेगा। इसको लेकर कोटेदारों मे गोदाम का इंतजाम करने को हड़कंप मचा है। सरकार ने आपूर्ति विभाग, विपणन विभाग, ट्रांसपोर्टरों और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके लिए 9 मई को अफसरों ने बैठक कर पूरी प्लानिंग तैयार की है। 30 मई तक वितरण किया जाना है।
केंद्र सरकार ने नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत गोदामों से एक साथ तीन महीने के राशन उठान कराने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। सरकार का कहना है कि इस व्यवस्था से कोटेदारों को राशन वितरण में सुविधा होगी और लाभार्थियों को समय पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। एक अधिकारी ने बताया कि आगे बरसात का मौसम है राशन लोडिंग अनलोडिंग में दिक्कत होगी इसलिए सरकार ने एक साथ तीन माह का राशन डीलरों को देने का निर्णय लिया है।