आज गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्राओं के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. सरला देवी ने छात्राओं को देश की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि यह मॉक ड्रिल हम सभी के लिए क्यों महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति वर्मा तथा कार्यक्रम अधिकारी अवनीशा वर्मा ने छात्राओं को सुरक्षा अभ्यास करवाया तथा उन्हें आपातकालीन स्थिति में बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक किया।
