5:32 pm Wednesday , 14 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आकर बीटेक युवती की मौत, परिवार ने पोस्टमॉर्टम से किया इनकार

बदायूं। बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक 27 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नगला रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जहां ट्रेन की चपेट में आकर रेनू गौतम नामक युवती की जान चली गई।

रेनू मूल रूप से एटा जिले के महारा गांव की रहने वाली थी और पिछले तीन वर्षों से अपने परिवार के साथ बदायूं के जवाहरपुरी इलाके में किराए के मकान में रह रही थी। वह बीटेक की पढ़ाई कर चुकी थी और वर्तमान में आरओ/एआरओ की कोचिंग कर रही थी।

मृतका के पिता राजेंद्र प्रसाद विज्ञान आनंद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं। उन्होंने बताया कि रेनू तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।

हादसे के बाद आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। हालांकि, परिवार ने गहरे सदमे में होने के कारण पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

About Samrat 24

Check Also

एच0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराकर स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया