उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में बेहटा गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। पतसा गांव निवासी जबर सिंह (32) गुरुवार को बुआ के यहां दावत से लौट रहे थे, जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने खाई में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।
