शाहजहाँपुर।
थाना मिर्जापुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शांति कुंज कॉलोनी में रेलवे विभाग में कार्यरत कर्मचारी वीरपाल राठौर के घर में बीती रात लाखों रुपये की चोरी हो गई।
चोरी की वारदात तब घटी जब वीरपाल ड्यूटी पर थे और उनके परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे।
वीरपाल ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में बताया कि 6 मई 2025 की रात करीब 12:30 बजे से 5:30 बजे के बीच चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया।
चोर पास के खाली पड़े प्लॉट से मकान की छत पर चढ़े और फिर बिना मुख्य दरवाजा खोले नीचे आंगन में उतर आए।
बैठक के दरवाजे को बाहर से कुंडी लगाकर, उनकी मां माया देवी को कमरे में बंद कर दिया गया।
इसके बाद चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर करीब 2 लाख 50 हजार रुपये के आभूषण और नकद रकम चोरी कर ली।
वीरपाल ने बताया कि वे रेलवे में कार्यरत हैं और घटना के समय ड्यूटी पर थे।
रात 11:45 बजे घर से निकलने के बाद, सुबह उनकी पत्नी शशि छत से नीचे उतरीं तो दरवाजा बंद मिला और पूरा सामान बिखरा पड़ा मिला।
चोरी का पता चलते ही परिवार के बीच हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। वीरपाल का आरोप है कि थाने में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
पीड़ित का कहना है कि पुलिस हर दिन आश्वासन देती रही — “आज आएंगे”, “कल आएंगे”, “जांच होगी” — लेकिन मौके पर कोई जांच नहीं की गई।
पीड़ित परिवार लगातार चक्कर काट रहा है, लेकिन न तो मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची, न ही कोई पड़ोसियों से गहन पूछताछ हुई।
एक अन्य घटना भी सामने आई
ठीक इसी कॉलोनी में रहने वाले सफाईकर्मी अरुण कुमार के घर में भी चोरों ने धावा बोला।
मुख्य द्वार से प्रवेश कर चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ली।
चोरी के बाद चोर खाली बक्सा पास के खाली प्लॉट में फेंककर फरार हो गए।
पुलिस की लापरवाही से नाराज पीड़ित ने अब पत्रकार से संपर्क कर न्याय की गुहार लगाई है।
वीरपाल राठौर का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उच्चाधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे।
स्थानीय निवासियों में भी चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर भय और आक्रोश है।
लोगों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल की जाए