7:18 am Monday , 12 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम साहब कछला घाट पर आवारा गोवंश से खतरा- प्रसाद चढ़ाएं तो मारते हे सींग

उझानी बदांयू 11 मई। कछला के भागीरथी घाट पर गंगा में प्रसाद अर्पित करते वक्त आवारा गोवंशीय पशुओं का आतंक है,प्रसाद की थैली देख सींग मार देते है श्रृद्धालुओं ने डीएम साहब से मांग की है कि नगरपंचायत को आदेशित करें कि आवारा गोवंशो को पकड़वाकर गौशाला में भिजवाए वर्ना कल घाट पर भीड़भाड़ होने पर हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। कल दोपहर में डीएम अवनीश राय ने कछला गंगा घाट का निरीक्षण कर श्रृद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत कई आदेश दिए हो सकता है प्रशासनिक अमले की आने की सूचना पर नगर पंचायत कर्मियों ने उस वक्त आवारा गोवंश को घाट से हटा दिया हो। बताते हैं कि कल भी कुछ लोगों ने डीएम से घाट पर आवारा गोवंश की शिकायत की लेकिन उन्होंने गौर नहीं किया। आलम यह है कि घाट पर मौजूद चाट विक्रेता हो या प्रसाद बेचने वाले निगाह चूकते ही सांड व गाय मुंह डाल सामान उठा ले जाते हैं। आज सुबह एक वृद्ध महिला गंगा की पूजा-अर्चना कर रही थी कि एक गाय ने सींग मार दिया महिला को बामुश्किल लोगों ने बचाया। श्रृद्धालुओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर पंचायत को आदेशित कर इन आवारा गोवंश को कछला में बनी गौशाला में भिजवाए। वर्ना कल पूर्णिमा पर गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी।

About Samrat 24

Check Also

SAMRAT 24