7:24 am Monday , 12 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय सेना की विजय के लिए रानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर विजयश्री यज्ञ का आयोजन

सभी साथियों को ज्ञात है कि इस समय हम सब और हमारी भारतीय सेना पड़ोसी देश पाकिस्तान से रात दिन लड़ रही है हम सब भारत वासियों का फ़र्ज़ बनता है कि अपनी भारतीय सेना को आर्थिक और मानसिक रूप से मजबूत करें जिससे हम सबको विजय हासिल हो |इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने निर्णय लिया है कि कल रविवार 11 मई के लिए सांय 4 बजे डीएम आवास के निकट रानी लक्ष्मी बाई चौराहे पर हम सब भारतीय सेना के लिए विजयश्री यज्ञ करेंगे*
*आप सभी से निवेदन है कि आप इस यज्ञ में आहुतियां देने के लिये अवश्य पधारें साथ ही जो सहयोग कर सकते हैं वो भी करें और कुछ नहीं तो तिरंगा झंडा अवश्य साथ में लेकर आयें*
यज्ञ आचार्य*- प्रणव मिश्रा

षट्वदन शंखधार
संयोजक
बदायूं

About Samrat 24

Check Also

SAMRAT 24