सभी साथियों को ज्ञात है कि इस समय हम सब और हमारी भारतीय सेना पड़ोसी देश पाकिस्तान से रात दिन लड़ रही है हम सब भारत वासियों का फ़र्ज़ बनता है कि अपनी भारतीय सेना को आर्थिक और मानसिक रूप से मजबूत करें जिससे हम सबको विजय हासिल हो |इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने निर्णय लिया है कि कल रविवार 11 मई के लिए सांय 4 बजे डीएम आवास के निकट रानी लक्ष्मी बाई चौराहे पर हम सब भारतीय सेना के लिए विजयश्री यज्ञ करेंगे*
*आप सभी से निवेदन है कि आप इस यज्ञ में आहुतियां देने के लिये अवश्य पधारें साथ ही जो सहयोग कर सकते हैं वो भी करें और कुछ नहीं तो तिरंगा झंडा अवश्य साथ में लेकर आयें*
यज्ञ आचार्य*- प्रणव मिश्रा
षट्वदन शंखधार
संयोजक
बदायूं