बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव में शुक्रवार को 12 वर्षीय राघवेंद्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह खेत में घास लेने गया था, जहां उसका शव ट्यूबवेल की झोपड़ी में फंदे से लटका मिला।
घटना की सूचना आसपास काम कर रहे लोगों ने परिवार और पुलिस को दी। मृतक ओमपाल का बेटा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।