अमेठी – घूस की रकम को जबरन किराना दुकानदार के खाते में ट्रांसफर करवाना सिपाही को महंगा पड़ गया। दुकानदार की शिकायत के बाद एसपी ने सिपाही को सस्पेंड करते हुए सीओ गौरीगंज को जांच सौंपी है। गौरीगंज कस्बा निवासी हिमांशु जायसवाल थाने के सामने किराने की दुकान करते हैं। हिमांशु ने गौरीगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल श्याम नारायण सिंह पर आरोप लगाया है कि उसने रिश्वत का पैसा उसके खाते में मंगवा लिया। हिमांशु ने एसपी अनूप सिंह से मामले की शिकायत की
