3:25 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बुधवार को मोक्षदा एकादशी गीता जयंती के पावन अवसर पर इस्कॉन गाजियाबाद के माध्यम से श्रील प्रभुपाद द्वारा लिखित भगवत गीता भेंट की गईं

बिसौली। बुधवार को मोक्षदा एकादशी गीता जयंती के पावन अवसर पर इस्कॉन गाजियाबाद के माध्यम से श्रील प्रभुपाद द्वारा लिखित भगवत गीता यथा रूप श्री जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा उप जिलाधिकारी राशि कृष्णा, तहसीलदार विजय शुक्ला, नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, आबकारी निरीक्षक, कोतवाल विशाल प्रताप सिंह आदि को भेंट की गईं। प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि आज ही के दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। प्रत्येक व्यक्ति को भगवदगीता का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए। इसमें हमारे जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान मिलता है। तहसीलदार विजय शुक्ल जी ने गीता ज्ञान को सनातन धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर अंशुमान गुप्ता, प्रवीन अग्रवाल नादान, अनुपम वार्ष्णेय, शिव शंकर रस्तोगी, जय शर्मा, गौरव वार्ष्णेय, अनमोल गर्ग, हर्ष रस्तोगी आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बलीमे में की दावत में डांस करते समय हुए झगड़े में तमंचे की बट लगने से एक युवक घायल हुआ

आरिफपुर नवादा गांव में बलीमे में की दावत में डांस करते समय हुए झगड़े में …