3:22 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी महिला ने लगाया मार-पीट व कपड़े फाड़ने का आरोप, दो पर रिपोर्ट दर्ज

उझानी बदांयू 30 दिसंबर। नगर के एक मोहल्ला निवासिनी ने दो लोगों पर मां पति की पिटाई सहित अपना कुर्ता फाड कर बेइज्जत करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक मोहल्ले की निवासिनी ने दर्ज रिपोर्ट में कहा कि उसका एक भाई बिगडेल है किसी सचिन नाम के व्यक्ति से रूपये उधार लिए होंगे। आरोपी सचिन एक अनजान व्यक्ति के साथ घर में घुस आया व मेरी मां व पति को बुरी तरह मारा-पीटा बचाने को आई तो उसने मेरे सीने पर हाथ चलाया बचने की कोशिश की तो आरोपी ने कुर्ता फाड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बलीमे में की दावत में डांस करते समय हुए झगड़े में तमंचे की बट लगने से एक युवक घायल हुआ

आरिफपुर नवादा गांव में बलीमे में की दावत में डांस करते समय हुए झगड़े में …