9:11 am Friday , 16 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

प्रचार समिति में विद्यार्थियों ने ली सदस्यता , हिन्दी के उत्थान के लिए करेंगे कार्य

बदायूं – उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति द्वारा 11 विद्यार्थियों को समिति का सदस्य बनाकर हिन्दी उत्थान के कार्य के लिए शपथ दिलाई गई। समिति प्रधान संयोजक पवन शंखधार ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है । इसलिए ये युवा विद्यार्थी ही हिन्दी के लिए कुछ कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए समिति से जोड़कर हिन्दी को बोलना हिन्दी में कार्य करना हिन्दी में हस्ताक्षर के लिए प्रोत्साहित करना बहुत ही आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार
जनपद के प्रत्येक इण्टर कालेज डिग्री कालेज में भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, काव्य प्रतियोगिता कराकर विद्यार्थियों को हिंदी के लिए समर्पित कार्यक्रम समिति करेगी । इससे विद्यार्थियों में अपनी मातृभाषा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी । आज जिस तरह अंग्रेजियत का बोलबाला बढ़ा है। इस पर यदि ध्यान नहीं दिया गया तो हमारी मातृभाषा संकट में आ सकती है। अंग्रेजी पढ़ना बोलने का समिति विरोध नहीं करती है लेकिन अपनी मातृभाषा को भूलना गलत होगा । आज विद्यार्थी हिन्दी अंकों को भूलते जा रहे हैं जो कि बहुत ग़लत है। समिति इन विषयों को लेकर विद्यालयों में जाएगी और छात्र छात्राओं को जागरूक करेगी ।
इस अवसर परप्रदीप दुबे, काशीनाथ वर्मा, पियूष वर्मा, डा सुरेश शर्मा,अमर , कीर्तिमान,करन राजपूत,अभिषेक , रिषभ सक्सेना , जतिन ठाकुर,नितेश सिंह, अनुज सक्सेना, यश श्रीवास्तव, केशव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं में युवक ने फेसबुक पर अपलोड की आपत्तिजनक वीडियो, राष्ट्र गौरव अपमान अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड …