22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ संभावित कार्रवाई की तैयारियां तेज कर दी हैं। गृह मंत्रालय के निर्देश पर 7 मई को देशभर के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जो 1971 के बाद पहली बार हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने सेना प्रमुखों से मुलाकात कर रणनीति पर चर्चा की और हमले के साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा देने का संकल्प दोहराया।
