बदांयू 5 मई। बेसिक शिक्षा विभाग ने 20 मई से 15 जून तक होने वाले समर कैंप की तैयारी तेज कर दी। इन कैंपों में बच्चों के लिए योग, खेलकूद, जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास और विभिन्न गतिविधियां होंगी। उनको गुड़-चना, रामदाना और बाजरे के लड्डू जैसे पौष्टिक आहार भी दिए जाएंगे।
गर्मी के अवकाश में बच्चों को नए अनुभव की खोज करने, कुछ नया सिखाने के लिए सार्थक पहल की गई है। इसका जिम्मा अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को दिया गया है। आयोजन अवधि में छह हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त समुदाय से स्वैच्छिक स्नातक युवा छात्र-छात्राएं, एनसीसी प्रमाणपत्र धारक व स्वैच्छिक संगठन भी समर कैंप में सहयोग कर सकते हैं। बीएसए बीरेंद्र कुमार ने बताया कि समर कैंप के आयोजन के लिए प्रति स्कूल दो हजार रुपये तक की सामग्री भी खरीद सकते हैं।
विद्यालयों में समर कैंप के दौरान योग, फिटनेस, सांस्कृतिक विरासत, समाज में मेरा योगदान, डिजिटल कौशल, पर्यावरण व बागवानी, विज्ञान और स्टेम, प्रौद्योगिकी में प्रगति, कक्षा में रचनात्मक गतिविधियां, राष्ट्रीय एकता, जल व ऊर्जा संरक्षण, संगीत रंगमंच, नाटक व कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी।