6:54 am Friday , 16 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जूनियर हाई स्कूल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया

बिसौली। नगर के जूनियर हाई स्कूल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी और पति घायल हो गया।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हत्सा निवासी अशोक मुरादाबाद से अपनी पत्नी किरन और डेढ़ साल की बेटी के साथ घर लौट रहे थे। नगर के मुरादाबाद – फर्रुखाबाद हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों सड़क पर गिर पड़े। किरन का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अशोक और उसकी बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। नजदीकी पुलिस चौकी को सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया।

About Samrat 24

Check Also

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परशुराम चौक से लेकर गांधी ग्राउंड तक जुलूस निकालकर जातिगत जनगणना के लिए राहुल जी का धन्यवाद करते हुए जुलूस निकालकर राहुल गांधी के क्षेत्र पर दुग्धाभिषेक किया

बदायूं आज दिनांक2/5/2025 पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार कांग्रेस कार्यालय परशुराम चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ता शहर …