बाराबंकी : बेलहरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 जल्लान नगर में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से बेकार पड़ा है। शौचालय पर हमेशा ताला लगा रहता है, जिससे स्थानीय लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। यह स्थिति स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के विपरीत है, जबकि नगर पंचायत न इसकी देखरेख कर रही है न ही इसे चालू करने की कोई कोशिश।
