प्रयागराज। महाकुंभ मेला क्षेत्र के नागवासुकी सेक्टर 06 स्थित CRPF-PAC कैंप में आग लगने की घटना सामने आई है। मेला समापन के कारण कैंप में सुरक्षा बलों की संख्या कम थी, जिससे आग तेजी से फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस आग में कैंप के दो टेंट पूरी तरह जल गए और सुरक्षा बलों के कुछ सामान भी इसकी चपेट में आ गए।
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।