6:40 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नगर पालिका ने ठेकों से बढ़ाई आमदनी, 19% अधिक राजस्व की प्राप्ति

बिसौली। नगर पालिका परिषद ने ठेकों के माध्यम से अतिरिक्त आमदनी जुटाने का इंतजाम किया है। गत वर्ष की तुलना में होल्डिंग व बुधबाजार ठेके 19 प्रतिशत अधिक में हुए हैं। नीलामी प्रक्रिया में अनेक ठेकेदार शामिल हुए।
नगर पालिका के मीटिंग हॉल में नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव की निगरानी में ठेकों की खुली नीलामी हुई। इस दौरान होल्डिंग लगाने का ठेका इस बार 82000 रुपए में नीलाम हुआ। इसी तरह ठेका शनिवार बाज़ार 4 लाख 73 हजार रुपए में एवं ठेका सड़क बुद्बाबाजार 4 लाख 50 हजार रुपए में नीलाम हुआ है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनूप राय के अनुसार इस बार तीनों ठीकों से पालिका को 19% की अधिक आय हो रही है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद, अधिशासी अधिकारी अनूप राय, पालिका सभासद दीपक पाठक, एड. अभीक्ष पाठक, तरुण शर्मा, कृष्ण गुप्ता, नीरज रस्तोगी, राजेंद्र दिवाकर, आशुतोष पाठक, लिपिक राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, विकास बाबू आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों …