10:43 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

क्षेत्राधिकारी के के तिवारी ने दातागंज ने धरना स्थागित कराया

बदायूं खिरिया रहलू का एस सी एक्ट का 21 दिन से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था आज 25 अक्टूबर को सीओ दातागंज के के तिवारी के सूज बूझ से एक धरना स्थगित किया गया जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने क्षेत्राधिकारी की प्रशंसा की भाकियू चढूनी के जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा संगठन की महेनत रंग लाई प्रदेश अध्यक्ष तराई सुखदेव सिंह खिंडा व मंडल अध्यक्ष सुख जीत सिंह औलख सभी पदाधिकारी का साथ मिला
नगर अध्यक्ष आरिफ ने भी तहे दिल से साथ दिया इस अवसर पर लटूरी, छोटेलाल ,रामेश्वर ,राजेंद्र राजपूत, कासिम अली अजब सिंह राजपूत, विजय सिंह, राजपाल, प्रवेंद्र ठाकुर, जिला सचिव, आदि लोग मौजूद रहे

About Samrat 24

Check Also

कोतवाली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर …