1:24 am Monday , 5 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नदी में डूबे राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्र का शव गोताखोरों ने ढूंढ निकाला

फतेहगंज पश्चिमी – पिपरिया गांव के पास में नदी में डूबे एमबीबीएस के छात्र का मिला शव, दोस्त के साथ नदी में नहाने गया था मृतक। मृतक सनी देव के परिजनों ने कालेज प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, और बताया कालेज की ओर से नहीं दी गई कोई सूचना, कालेज पहुंचने पर बात करने पर कालेज प्रशासन कुछ भी बताने से बचते रहे। मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि परिजन कालेज प्रशासन पर कोई तहरीर देते हैं तो कार्यवाही की जायेगी।

जानकारी के अनुसार को बताते चलें कि जिला बरेली के फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास राजश्री मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे एक छात्र का शव गोताखोरों ने दुसरे दिन नदी के गहरे पानी से बाहर निकाल लिया, शव के निकलते ही मृतक के परिजनों के होश उड़ गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना फतेहगंज पश्चिमी स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस के प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे सनी देव पुत्र महिपाल निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा और आराध्य मिश्रा पुत्र अवनीश कुमार मिश्रा निवासी गोरखपुर शनिवार की शाम को कस्बा में समान खरीदने के लिए गए थे तभी दोनों छात्र पिपरिया गांव में नदी में नहाने के लिए चले गए जैसे ही दोनों छात्र नदी में नहाने के लिए उतरे तभी पानी गहरा होने के चलते दोनों छात्र डूबने लगे पास में खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण छात्रों को बचाने के लिए दौड़े ग्रामीणों ने आराध्य मिश्रा को डूबने से बचा लिया पर सनी देव गहरे पानी में डूबने के चलते ग्रामीण उसको नहीं बचा पाए । छात्र के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक छात्र की तलाश की पर वो नहीं मिल पाया। दूसरे दिन आज रविवार की सुबह एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता की मौजूदगी में पुलिस और गोताखोरों ने नदी में डूबे छात्र की तलाश करना शुरू की एसडीआरएफ को भी सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने पानी में डूबे छात्र को बाहर निकाला नदी से शव के बाहर निकलते ही मृतक के परिजनों के होश उड़ गए ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है ।
मृतक के ताऊ कैलाश यादव ने बताया कि सनी देव के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है वो अपने घर में अकेला था ।वो सनी की पढ़ाई करवा रहे थे ,उनको यकीन नहीं हो रहा है कि सनी अब इस दुनिया में नहीं रहा ताऊ के साथ मृतक के चाचा रमेश यादव तेहरे भाई राकेश यादव, अरूण यादव का रो रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि परिजन की ओर से तहरीर दी जाती है तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

About Samrat 24

Check Also

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं, में आज दिनांक 01/05/2025 को महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में Hopuniti Helping Welfare Foundation के सौजन्य से मासिक धर्म जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं, में आज दिनांक 01/05/2025 को महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में Hopuniti …