6:40 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिल्सी उप जिलाधिकारी रिपुदमन सिंह ने फ्यूचर लीडर्स स्कूल के बच्चों के साथ मनाई दिवाली

बिल्सी:- आज दीपावली के शुभ अवसर पर उपजिलाधिकारी रिपुदमन ने फ्यूचर लीडर्स स्कूल के बच्चों के साथ दीप जलाए और उन्हें मिठाइयां व उपहार दिए। इस पावन अवसर पर सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान थी। उप जिलाधिकारी रिपुदमन ने कहा कि दीपावली रोशनी और खुशियों का प्रतीक है यह पर्व हमारे जीवन में बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर रोशनी की जीत का प्रतीक है और कहा कि दिवाली मनाने का मतलब सिर्फ घरों के अंदर दिए जलाना नहीं है बल्कि अपने अंदर के अंधकार को दूर करने के लिए भी रोशनी तलाश करना है।
दीपावली का पर्व बच्चों के लिए बेहद खास होता है उप जिलाधिकारी ने सभी बच्चों एवम् विद्यालय परिवार को दीपावली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही बच्चों को सुरक्षित दीपावली मनाए जाने का संदेश दिया। बच्चों के साथ एम डी राहुल कुमार सिंह,एकेडमिक हेड सी के शर्मा
कोऑर्डिनेटर परमेन्द्र सिंह उपस्थित रहें |

About Samrat 24

Check Also

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

बिल्सी:- नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें …