3:22 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

धूमधाम से मनाई गई दिवाली, लोगों ने सजाए घर मंदिर

बिल्सी- दीपों का त्योहार दीपावली कस्बा बिल्सी एवं आसपास के गांवों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में बाजारों में चहल-पहल भारी भीड़ रही, वहीं लोगों ने मिठाइयां ,पटाखे और झालरो की जमकर खरीददारी की।
क्षेत्र के लोगों ने दिवाली का पर्व धूमधाम और बड़ी ही श्रद्धा से मनाया । नगर के अटल चौक को चेयरमैन श्री मती ज्ञान देवी सागर के आदेश पर रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया। नगर में जगह-जगह खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तत्काल सही कराया और सफाई व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए। लोगों ने मंदिरों में जाकर माथा टेका भगवान की पूजा-अर्चना की। रात को लोगों ने अपने-अपने घरों में मां लक्ष्मी की पूजा की कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान किए। दिवाली पर बाजारों में खूब चहल-पहल रही। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां अन्य उपहार भेंटकर दिवाली की शुभकामनाएं दीं। घरों मंदिरों को भी खूब सजाया गया। बच्चों युवाओं ने पटाखे फोड़कर जश्न भी मनाया।नगर के थाना परिसर को कोतवाल डीएस धामा के निर्देश पर 1100 दिये जलाकर भव्यता से सजाया गया इसके साथ-साथ महिला कांस्टेबलो द्वारा रंगोली बनाकर सजाया भी गया था।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बलीमे में की दावत में डांस करते समय हुए झगड़े में तमंचे की बट लगने से एक युवक घायल हुआ

आरिफपुर नवादा गांव में बलीमे में की दावत में डांस करते समय हुए झगड़े में …