बदायूँ: आज दिनांक 6 नवंबर 2024 को दातागंज विधानसभा कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में एवं जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान जख्मी के नेतृत्व में जन समस्याओं को लेकर दातागंज नगर में जुलूस निकालकर जिलाधिकारी बदायूं को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार दातागंज को सौंपा। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल मौजूद रहे इस अवसर पर प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा तहसील दातागंज में रियल टाइम खतौनी में 95% लेखपालों द्वारा मनमानी की जाती है जिसमें हिस्सा फटा गलत है क्षेत्र में हजारों झगड़े हो रहे हैं जिसको लेकर तहसील दातागंज को इन चीजों में सुधार करना आवश्यक है इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक घातक है क्षेत्र में कई जाने आवारा पशुओं के चलते चली गई है गौशाला में केवल औपचारिकता ही पूरी हो रही है आवारा पशुओं द्वारा फसलों को नष्ट किया जा रहा है तत्काल आवारा पशुओं को का समाधान किया जाए इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान जख्मी ने कहा प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक समाज के धार्मिक कार्यक्रमों के अनुमति नहीं दी जाती है जो की भेदभावपूर्ण प्रशासन की छवि को दिखाता है जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि अल्पसंख्यक समाज के धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति भी अन्य कार्यक्रमों की तरह अनुमति प्रदान की जाए इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा किसानों को प्रति दिन ₹100 सरकार द्वारा दिया जाए तो किसान पशुओं को पालने को तैयार है या फिर आवारा पशुओं पर लगाम लगाई जाए जिससे क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का समाधान निकाल सके इस अवसर पर अजहर हुसैन, ठाकुर होमेन्द्र सिंह, मोहम्मद इसाक, रामपाल शाक्य, शरीफ अली, राजेश, इदरीस, मुजम्मिल,अशोक, राशिद अल्वी, संजय आदि सैकड़ो संख्या में कांग्रेसियों उपस्थित रहे धरना प्रदर्शन के उपरांत दातागंज विधानसभा कांग्रेस कमेटी के नगर दातागंज में मंगल बाजार स्थित विधानसभा कार्यालय पर किसान यूनियन के जिला संयोजक कृष्णपाल शाक्य ने अपने साथियों के संग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
