10:57 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

12 नवंबर से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, चार माह बाद भगवान विष्णु जागेंगे योग निद्रा से

उझानी बदांयू 6 नवंबर। 12 नवंबर को देवोत्थान( देवउठनी) एकादशी धूमधाम से मनाई जाएगी। चार माह बाद भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे। माता तुलसी से भगवान शालिग्राम का विवाह भी किया जाएगा। इसी दिन से मांगलिक कार्य भी होने शुरू हो जाएंगे। इसके पहले 17 जुलाई को हरिशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले गए थे, मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया था।

ज्योतिषाचार्य पंडित प्रवीण शर्मा ने बताया कि गोवर्धन पूजा के बाद से लोग अपने बेटे-बेटियों की शादी के लिए बातचीत शुरू कर दिए हैं। परंपरा के अनुसार माता तुलसी का भगवान शालिग्राम से विवाह द्वादशी के दिन 13 नवंबर को होगा। कुछ श्रद्धालु एकादशी के दिन भी तुलसी विवाह करते हैं। उसी दिन से मांगलिक कार्य शुरू हो जाऐगे। शादियां होने लगेगी।

About Samrat 24

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल …