2:53 am Monday , 5 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

श्री खाटू श्याम बाबा का केक काट कर मनाया जन्मोत्सव, यज्ञ का आयोजन

Samrat

नगर कुंवर गांव।श्रीखाटूश्याम बाबा का जन्मोत्सव हर साल की भांति कार्तिक शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी मंगलवार को बड़ीही धूमधाम श्री खाटू श्याम मंदिर में मनाया गया। महंत ने श्री श्याम बाबा का स्नान कर मंदिर कमेटी के द्वारा बाबा को रूह के इत्र से स्नान करवा कर गुलाब, चंपा, चमेली सहित अनेक प्रकार के फूलों के बने गजरों से बाबा श्री श्याम को सजाया गया। सुबह से लेकर दोपहर तक यज्ञ का आयोजन चला और उसके बाद व छप्पन भोग लगा कर भक्तों ने आरती संपन होने के बाद बाबा श्याम का केक काटा। रंग-बिरंगे गुबारों से मंदिर को सजाया गया और बाबा का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास व धूम-धाम से मनाया गया। जन्मोत्सव आयोजन के शुभ अवसर पर,आदि भक्तगण श्री खाटू श्याम बाबा के दरबार में उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! > 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, …