6:28 am Monday , 5 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मदनलाल इंटर कॉलेज में विद्या ज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया

बिसौली। मदनलाल इंटर कॉलेज में विद्या ज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बिसौली, वजीरगंज, आसफपुर एवं इस्लामनगर विकास खण्ड के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रथम पाली का आयोजन प्रातः 10:30 बजे से अपराहन 12: 30 बजे तक हुआ। जिसमें कुल 273 छात्राएं उपस्थित रहीं। वहीं अपराहन 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चलने वाली द्वितीय पाली में कुल 280 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापक डॉ.एन.पी. सिंह स्कूल के अध्यापकों सहित प्रातः 9:00 बजे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो गए। उन्होंने परीक्षा की संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण किया। डॉ० सिंह ने परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों की जांच की। परीक्षा में कक्ष निरीक्षण के दायित्व का निर्वहन कर रहे सभी शिक्षकों सहित परीक्षा की व्यवस्था में लगे विद्यालय के अध्यापक रतीन्द्र कुमार, दयाराम, शशि भास्कर सिंह, रजनीश चौधरी एवं विजय पाल सिंह का कार्य सराहनीय रहा। परीक्षा के दौरान बीआरसी बिसौली के क्वालिटी कोऑर्डिनेटर सहित संबंधित विकास खण्डों से आए सम्मानित शिक्षकगण/ एआरपी उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! > 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, …