11:03 am Thursday , 15 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद भवन में की गई अशोभनीय टिप्पणी की भी हम निंदा करते हैं: ओमकार सिंह

बदायूँ: आज मगलवार को पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार प्रांतीय आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में ग्राम बुर्रा फरीदपुर में मुख्य मार्गो पर बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च निकाला गया कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि भाजपा नेता आए दिन संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर का अपमान करते हैं। जिसके विरोध में आज बुर्रा फरीदपुर में में बाबा साहब आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर संविधान निर्माता हैं और उन्होंने सदैव दबे कुचले वर्ग और पिछड़ी जाति के उत्थान और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आए दिन संविधान खत्म करने की बातें सामने आती रही है। भाजपा के बहुत से मंत्री अपने भाषणों में कह चुके हैं कि वह इस संविधान को नहीं मानते और बाबा साहब के बारे में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद भवन में की गई अशोभनीय टिप्पणी की भी हम निंदा करते हैं। इस तरह की बातें भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाती है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, पीसीसी सदस्य राम रतन पटेल ने भी विचार व्यक्त किये मुख्य रूप से सम्मान मार्च में वीरपाल यादव, सोमवीर, राकेश, वीरेंद्र, मुकेश, सुभाष, इख्लाश हुसैन आदि ग्रामवासी एवं कांग्रेसजन मौजूद रहे‌।

About Samrat 24

Check Also

बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद से सभी जिम्मेदारियां छीनीं

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी …